नई दिल्ली। 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान ने अब विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से और अधिक कर्ज की अपील की है।
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह अपील की। मंत्रालय ने लिखा, “पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा किए गए भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और गिरते स्टॉक मार्केट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।”
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि जो देश हाल ही में परमाणु हमले की धमकी दे रहा था, वही अब दुनिया से भीख मांग रहा है।
हालांकि, कुछ ही समय बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सफाई दी कि उनका X अकाउंट हैक हो गया था, और यह ट्वीट अधिकृत नहीं था।