देहरादून/रुड़की। हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में मंगलवार को ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सालवी भट्ठे पर हुई घटना के बाद भट्ठा मालिकों ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।
प्रशासन ने भी आर्थिक मदद देने की बात कही। बता दें कि मृतकों में तीन मजदूर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले और बाकी तीन हरिद्वार के रहने वाले थे।