Tuesday, May 20, 2025

मूडीज की रेटिंग गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान

मुबई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के अमेरिकी सरकार की रेटिंग घटाए जाने से वैश्विक धारणा कमजोर पड़ने के दबाव में स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 271.17 अंक लुढ़ककर 82,059.42 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.35 अंक टूटकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 24945.45 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 45,127.64 अंक और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत उछलकर 51,429.95 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4273 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2531 में तेजी जबकि 1565 में गिरावट रही वहीं 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 3005 कंपनियों के शेयर कारोबार के लिए रखे गए, जिनमें से 1842 में लिवाली जबकि 1074 में बिकवाली हुई वहीं 89 में टिकाव रहा।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

 

 

 

बीएसई के आठ समूहों में लिवाली हुई वहीं अन्य में तेजी का रुख रहा। इससे ऊर्जा 0.37, एफएमसीजी 0.07, आईटी 1.23, दूरसंचार 0.24, कैपिटल गुड्स 0.16, तेल एवं गैस 0.32, टेक 1.07 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.33 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, हेल्थकेयर 0.58, यूटिलिटीज 0.42, ऑटो 0.41 और रियल्टी समूह के शेयरों में 2.22 प्रतिशत की तेजी रही।

वैश्विक स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.64, जर्मनी का डैक्स 0.21, जापान का निक्केई 0.68 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 प्रतिशत गिर गया। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ सपाट रहा।

 

 

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 24 अंक बढ़कर 82,354.92 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 82,424.10 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 81,964.57 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82,330.59 अंक की तुलना में 0.33 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,059.42 अंक पर आ गया।

वहीं, निफ्टी 14 अंक फिसलकर 25,005.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,062.95 अंक के उच्चतम जबकि 24,916.65 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,019.80 अंक की तुलना में 0.30 प्रतिशत उतरकर 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में इटरनल 3.15, इंफ़ोसिस 1.92, टीसीएस 1.23, टेक महिंद्रा 1.19, रिलायंस 1.03, एशियन पेंट 1.01, एचसीएल टेक 0.66, अदानी पोर्ट्स 0.61, टाइटन 0.51, एक्सिस बैंक 0.47, नेस्ले इंडिया 0.29, सन फार्मा 0.28, मारुति 0.26, आईसीआईसीआई बैंक 0.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.23, टाटा मोटर्स 0.21, एलटी 0.16, आईटीसी 0.11, अल्ट्रासिम्को 0.09 और कोटक बैंक 0.05 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, पावरग्रिड 1.27, बजाज फाइनेंस 0.95, एनटीपीसी 0.58, एसबीआई 0.39, एचडीएफसी बैंक 0.26, इंडसइंड बैंक 0.22, बजाज फिनसर्व 0.20, भारती एयरटेल 0.17, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.07 और टाटा स्टील के शेयर 0.03 प्रतिशत लाभ में रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय