मेरठ। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी की गई है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। किठौर क्षेत्र के गांव भटीपुरा निवासी सुनील कुमार, मोतीराम और रजनी ने आरोप लगाया कि जनसेवा केंद्र संचालक संजय कुमार ने उसे पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने का झांसा दिया। उसे गांव पचपेड़ा निवासी निवासी युवक से मिलवाया।
आरोप है कि आवास दिलाने के नाम पर सुनील से 70 हजार, प्रेमचंद से 22 हजार, मोतरीम से 30 हजार, रजनी से 28 हजार और विमलेश से 30 हजार रुपये लिए गए, मगर अब तक उनके मकान नहीं बनवाए गए हैं। रुपये मांगने पर भी उन्हें टरकाया जा रहा है। इस मामले में पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने थाने को मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा है।