मुजफ्फरनगर। देवबंद से लापता हुए मासूम बालक का 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन बेहद परेशान हैं और अपने स्तर पर बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान
जानकारी के अनुसार, लापता बच्चा वंश सैनी पुत्र श्याम सैनी है, जो देवबंद के मंगलोर चौकी के पास के एक मोहल्ले का निवासी है। वह गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आया। परिजनों ने संभावित सभी स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन वंश का कोई पता नहीं चल सका।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
परिजन अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को वंश दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो दिए गए मोबाइल नंबरों 📞 7500920044, 8791633096, 9760209056 पर तुरंत संपर्क करें।