Friday, May 9, 2025

शामली में पत्नी ने पति को दी ‘ड्रम में चिनवाने’ की धमकी, डरा-सहमा पति पहुंचा डीएम ऑफिस

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर ‘ड्रम में चिनवाने’ की धमकी देने का आरोप लगाया है। भयभीत पति डीएम ऑफिस पहुंचा और जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने पत्नी पर धोखाधड़ी कर मकान पर कब्जा करने और उसे दबंगों के नाम बेचने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है।

मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश

पीड़ित नसीम, निवासी कस्बा झिंझाना, अपने साले फाननी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। उसने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने छह वर्ष पूर्व मोहल्ला पंसारियान में 35 गज का एक प्लॉट खरीदा था। उस समय बैनामा करवाने की व्यवस्था न होने के कारण नसीम ने वह प्लॉट अस्थायी रूप से रहने के लिए अपने साले फाननी और उसकी पत्नी शबाना को दे दिया।

आरोप है कि शबाना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नगर पालिका के हाउस टैक्स रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवा लिया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान भी बनवा लिया। बाद में जब नसीम ने प्लॉट का बैनामा करवा लिया और मकान पर अधिकार जताने पहुंचा तो शबाना ने उसके साथ गाली-गलौच की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। इस संबंध में उसने नगर पालिका में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन

नसीम का दावा है कि शबाना केवल उसकी संपत्ति ही नहीं हथियाना चाहती, बल्कि अपने पति यानी फाननी को भी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रही है। पीड़ित फाननी का कहना है कि उसकी पत्नी उसे अक्सर अपने भाई और पानीपत निवासी साहिल से पिटवाती है। हाल ही में शबाना ने उसे मेरठ के चर्चित ड्रम कांड की तर्ज पर “ड्रम में चिनवाने” की धमकी दी, जिससे वह बेहद डरा हुआ है और मानसिक तनाव में जी रहा है।

पीड़ितों का कहना है कि महिला ने किस आधार पर हाउस टैक्स रजिस्टर में नाम दर्ज करवाया, यह अपने आप में गंभीर प्रश्न है।

पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शबाना व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए और प्लॉट से उसका कब्जा हटवाया जाए। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय