मेरठ। यूपी में पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। आज गुरुवार की सुबह 3 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। प्रशासन ने बीते कई दिनों में आईएएस व आईपीएस दोनों ही सेवाओं के अफसरों का तबादला किया है। तबादला किए गए अफसरों में मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह भी शामिल हैं।
बता दें कि मेरठ एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वाराणसी में तैनाती के दौरान 20 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत मांगने का मामला बच्ची से रेप से जुड़ा था। वीडियो वायरल होने के बाद शासन स्तर से इसकी जांच शुरू हुई थी। जिसके बाद आज एसपी देहात के पद से अनिरुद्ध सिंह को हटा दिया गया। उनके स्थान पर बुलंदशहर से कमलेश बहादुर को मेरठ का नया एसपी देहात बनाकर भेजा गया है।