अलीगढ़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध लग रही है। सीसीटीवी फुटेज में ऐसे कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं।
मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने दी है। उन्होंने बताया कि जज द्वारा लिखवाई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्य आए हैं, उनसे घटना संदिग्ध लग रही है, फिर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
आपको बता दें कि फर्रुखाबाद में नियुक्त जज अनिल कुमार ने अलीगढ़ में एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुंदर भाटी ने उन पर हाईवे पर हमला करने की कोशिश की है।
सुअर को पहना दिया जनेऊ, एक जाति पर कर दी टिप्पणी, मच गया हंगामा, कमिश्नर को दिया ज्ञापन
जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई है।
घटना के कई दिन बाद दर्ज कराई गई इस एफआईआर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सुंदर भाटी लंबे समय बाद हाल ही में जेल से रिहा हुआ है और नोएडा के स्क्रेप कारोबार में फिर उसकी दखलअंदाजी बढ़ गई मानी जा रही है ।
जज का आरोप है कि उन्होंने ही सुंदर भाटी को हरेंद्र यादव हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई थी, इसलिए सुंदर भाटी उनके पीछे पड़ा हुआ है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में अभी तक घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, लेकिन विस्तृत विवेचना जारी है।