Tuesday, December 3, 2024

फिरोज ने किया युवती का अपहरण, शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया कैमिकल

कोंडागांव/जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के माकड़ी थाना क्षेत्र की निवासी एक आदिवासी युवती को अपहरण कर एक युवक  फिरोज मुंबई ले जाकर डेढ़ वर्ष तक उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। शारीरिक सम्बन्ध का विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में कैमिकल डाल दिया।

वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर लूट कर ले गए जुआरियों से 41 लाख , मचा हंगामा तो करना पड़ा सस्पेंड !

युवती के बयान के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाल दिया गया। मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह युवती आरोपित के चंगुल से छूटकर मुंबई से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंची। फिर कोंडागांव आयी। फिलहाल युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर कोंडागांव पुलिस आरोपित फिरोज की तलाश में मुंबई रवाना की गई है।

सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान

पुलिस के अनुसार मामला डेढ़ साल पुराना है, 2022-23 में 22 साल की एक आदिवासी युवती काे आरोपित फिरोज कोंडागांव से अपहरण कर उसे अपने साथ मुंबई ले गया। इसी दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नामक शख्स उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा।

DM अरविन्द मलप्पा बंगारी ने ताजमहल पर मारा छापा, पार्किंग में गड़बड़ी पर की सख्ती, दिए निर्देश

फिरोज ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है, घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। युवती ने बताया कि फिरोज मुंबई की किसी फैक्टरी में काम करता था। वहां धारावी की बस्ती में एक छोटा सा एक कमरे का मकान था जिसमें खिड़की तक नहीं थी।

खतौली में चाचा ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सुबह जब जाता था, तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता था। युवती ने बताया कि एक दिन फिरोज़ जब काम पर चला गया तो वह मोबाइल ले जाना भूल गया। युवती ने मौका पाकर किसी तरह मोबाइल से एक नंबर निकाला, वह नंबर कपड़ा फैक्टरी के मालिक का था। इसी फैक्टरी में फिरोज काम करता था।

बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार, कोई कर रहा कब्ज़ा तो करें सख्त कार्यवाही- योगी

युवती ने मालिक को कॉल कर पूरी आप-बीती बताई। युवती ने बताया कि फैक्टरी मालिक ने कमरे पर आकर युवती के हाथ खोले और यहां से जल्दी निकल जाने की बात कही। डरी सहमी युवती मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन तक पहुंची, वहां से ट्रेन पकड़ी। इस दौरान युवती ट्रेन में डरी सहमी सी बैठी रही।

सुअर को पहना दिया जनेऊ, एक जाति पर कर दी टिप्पणी, मच गया हंगामा, कमिश्नर को दिया ज्ञापन

इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी युवती के पास पहुंचे और टिकट दिखाने को कहा। युवती ने पुलिस को अपनी सारी कहानी बताई जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे ट्रेन में सफर करने दिया। रायपुर पहुंचने के बाद आखिरकार किसी तरह बस में बैठकर कोंडागांव अपने घर पहुंचकर  उसनेआप-बीती बताई। इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में उसे कोंडागांव के जिला अस्पताल में पांच नवंबर को लाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

काेंड़ागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने आज बताया कि मामला माकड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डेढ़ वर्ष पहले फिरोज नाम का युवक उसे अपहरण कर मुंबई ले गया था। हमने टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम को मुंबई रवाना कर दिया है, जांच जारी है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय