खतौली। रिश्ते में भतीजी लगने वाली 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है।
वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर लूट कर ले गए जुआरियों से 41 लाख , मचा हंगामा तो करना पड़ा सस्पेंड !
बीते रविवार को थाना क्षेत्र के गांव दाहोड निवासी नशेड़ी प्रवृति के ई रिक्शा चालक युवक बिट्टू कश्यप ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली छ वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया था। मासूम बच्ची के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म की वारदात होने से ग्रामीणों में सनसनी फैलने के साथ ही आक्रोश व्याप्त हो गया था।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
दुष्कर्म की वारदात की सूचना मिलते ही आनन फानन गांव पहुंचे सी ओ रामाशीष यादव और कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली पहुंचाया था। जहां से चिकित्सकों ने पीडि़त बच्ची को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया था। पीडि़त बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक बिट्टू कश्यप के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इसकी खोज शुरू कर दी थी।
तीन परिवार गरीबों को लूट रहे, एक रांची- दूसरा पटना में और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठा- योगी
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि फरार होने की फिऱाक़ में खड़े दुष्कर्मी युवक बिट्टू कश्यप को गांव गंगधाडी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करके जेल रवाना किया गया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में एसआई कर्णवीर सिह तथा कांस्टेबल कृपाल सिह शामिल रहे।