Thursday, November 21, 2024

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में उधार के 4200 रुपये न देने के विवाद में सिर में  लोहे की हथौड़ी [बिसौली] मारकर एक मजदूर सन्नी उर्फ रजत पांचाल (30) की हत्या कर दी गई।

 

आरोपी युवक मृतक का मोबाइल भी उठाकर ले गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त बिसोली बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मौहल्ला उत्तरी रामपुरी निवासी सन्नी उर्फ रजत पांचाल भवन निर्माण के दौरान लोहे के बीम व जाल बांधने की मजदूरी करता था।

वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर लूट कर ले गए जुआरियों से 41 लाख , मचा हंगामा तो करना पड़ा सस्पेंड !

रविवार देर रात वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी में अजनेश की चारा काटने की कुट्टी मशीन पर बैठा था। वहां किसी बात को लेकर मौहल्ले के ही नीरज मलिक के साथ कहासुनी हो गई। नशे में धुत्त नीरज वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह ईंट तोडऩे में प्रयोग की जाने वाली बिसौली लेकर वापस पहुंचा। उसने वहां सो रहे रहे सन्नी के सिर पर बिसौली से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

 

हमलावर नीरज मलिक, सन्नी का मोबाइल उठाकर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शोर शराबा सुनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइन पुलिस ने पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन परिवार गरीबों को लूट रहे, एक रांची- दूसरा पटना में और तीसरा परिवार दिल्ली में बैठा- योगी

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वह रुड़की रोड पर बस अड्डे के पास सोता हुआ मिल गया। उससे मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त बिसौली व शराब का एक पव्वा बरामद हुआ। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक ट्रांसपोर्ट का ट्रक चलाता है। उसके सन्नी पर पांच हजार रुपये उधार के बकाया थे। 800 रुपये देने के बाद दो हजार रुपये रविवार को देने का वादा था। वह उससे रुपये मांगने गया तो उसने नहीं दिए। तब विवाद हो गया था।

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

उसने वहीं पास पड़ी बिसौली उठाकर उसके सिर में मार दी। उधर, मृतक के भाई सागर ने आरोपी पर अपने भाई के रुपये होना बताया है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने बताया है कि घटना से पहले दोनों युवक साथ थे। संभवत दोनों ने वहां शराब पी थी। मौके से एक खाली पव्वा व एक गिलास भी मिला है। मृतक के भाई सागर ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि युवक का चालान कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय