Thursday, April 17, 2025

मेरठ में अब होंगे 33 थाने, नया थाना बना लोहियानगर, अंतर्गत आएंगे ये इलाके

मेरठ। शहरवासियों को अब एक और पुलिस थाना मिल गया है। मेरठ जनपद में आज रात 12 बजे से अब थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो जाएगी। दरअसल नया थाना लोहियानगर बनाया गया है, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न इलाके शामिल होंगे।

जनपद में आज रात 12 बजे से अब थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो जाएगी। नया थाना लोहियानगर रात 12 बजे से पोर्टल पर आ जाएगा। फिलहाल इस थाने को सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल के पीछे अस्थाई रूप से बनाया गया है, स्थाई थाना बजौट में बन रहा है। एसएसपी ने सोमवार को थाने में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। रात से काम शुरू हो जाएगा। थाने में कार्य किया जा रहा है।

ये इलाके आयेंगे थाने के अंतर्गत
लोहियानगर थाने में मौहल्ला मोबीननगर, पहलवान नगर, नूरगार्डन, रोशनी कॉलोनी, मलिक नगर, बिस्मिल्लाह कालोनी, जामिया रेजीडेन्सी, अल्बीनगर, सैफनगर, ताज गार्डन, फातिमा गार्डन, न्यू इस्लामनगर, अलीबाग कालोनी शामिल होगी।

इसके अतिरिक्त जाकिर कालोनी, जाकिर कालोनी कच्ची, जाकिर कालोनी चौकी, मौ० आशियाना कालोनी, मौ० उमर नगर, अहमद नगर, रशीद अहमद इकबालनगर, चमड़ापैठ (सभी गली), हुमांयूनगर, सम्पूर्ण पुलिस चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र, चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र से ग्राम घोसीपुर चन्दौड़ी, हाजीपुर, काजीपुर जाहिदपुर 44वीं पीएसी, पीटीएस, रसूलनगर,  जमुनानगर भी इसी थाने के अंतर्गत आएंगे।

यह भी पढ़ें :  आयुक्त अध्यक्षता में हुई मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय