Sunday, May 5, 2024

ग्रामीण सफाई कर्मियों को ऑन लाईन उपस्थिति से मुक्त करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पंचायत राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मियों को ऑन लाईन उपस्थिति से मुक्त करने की मांग को लेकर शामली कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि ग्राम पंचायत में तैनात अधिकांश सफाई कर्मी अनपढ, अंगूठा लगाने वाले अथवा साक्षर है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सफाई कर्मियों के पद पर कार्यरत कर्मिक भी चतुर्थ श्रेणी स्तर के राज्य कर्मचारी है। ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारी के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, सींचपाल, गन्ना ग्राम सेवक, विद्युत विभाग के कर्मिक, पुलिस लाईन के कर्मिक आदि अनेक कर्मिक उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन नौकरी कर रहे है।

उक्त लोग अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी कर रहे है, लेकिन सफाई कर्मी अनपढ, अंगूठा लगाने वाला और गंदगी मंे घूसकर नौकरी पाने वाला है। यह लोग कम्प्यूटर, मोबाईल व लैपटाॅप चलाना नही जानते है। लेकिन उसके बावजूद आॅनलाईन उपस्थिति लागू करने के आदेश दिए गए है। उन्होने कहा कि दो सितंबर को उन्होने काली पटटी बांधकर कार्य किया।

यदि ज्ञापन के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नही होता तो विधानसभा लखनऊ के बाहर विशाल आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर राजीव कुमार, विनेश कुमार, ओमवीर सिंह, सुदेश कुमार, जगमोहन, सुरेंद्र, गीता, रजनीश, विकास सुभाष गिरी, इमरान अली, विक्की कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय