खतौली। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया ने सोमवार को त्रिवेणी चीनी मिल खतौली के मिल गेट के कांटों तथा गन्ना यार्ड का औचक निरीक्षण करके मिल प्रबंध तंत्र को गन्ने की तौल में पूरी पारदर्शिता बरतने के साथ ही मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को स्वच्छ जल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया ने मिल गेट के इलेक्ट्रॉनिक कांटों का बांट रखवाकर निरीक्षण करने के अलावा किसानों से तौल से संतुष्ट होने या ना होने के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि मौके पर मौजूद किसानों ने मिल गेट कांटों पर तौल सही प्रकार से होने की जानकारी जिला गन्ना अधिकारी को दी।
तत्पश्चात जिला गन्ना अधिकारी ने कैन यार्ड का निरीक्षण करके मिल प्रबंध तंत्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि शासन प्रशासन घटतौली रोकने को प्रतिबद्ध है। मिल गेट अथवा सेंटरों पर घटतौली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण पश्चात जिला गन्ना अधिकारी ने मिल उपाध्यक्ष शुगर डॉ अशोक कुमार के साथ बैठक कर गन्ने की उपलब्धता तथा भुगतान संबंधी जानकारी ली। जिला गन्ना अधिकारी के निरीक्षण करने के दौरान गन्ना समिति सचिव अरविंद कटियार तथा मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना ए के सिंह उपस्थित रहे।