मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पिकअप चोरी करने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाईकिलें और एक लाख 60 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने लिखापढी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर शहर में छप रहे थे नकली नोट, छापने वाले 6 गिरफ्तार, 5 लाख 30 हजार के नकली नोट बरामद
ज्ञातव्य है कि आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि 17/18 मार्च 2०25 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को चोरी कर ली है। इस सम्बन्ध में नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी
पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बाल्मिकी बस्ती, कूकडा से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोटरसाईकिलें और एक लाख 60 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम नबिया पुत्र हकमुद्दीन, निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, इस्तकार पुत्र फाकत निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, शाहिद पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज, पुलिस चौकी वाली गली थाना सदर बाजार, मेरठ, सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना देहली गेट, मेरठ तथा इलमास पुत्र इकराम निवासी पुरबा अहमदनगर जली कोठी, थाना देहली गेट, मेरठ बताये।
मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नाबिया, शाहिद व इस्तकार ने पुलिस को बताया कि हमारे द्वारा वाहन चोरी का कार्य किया जाता है तथा चोरी को वाहन को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हम तीनों के द्वारा 17/18 मार्च 2०25 की रात्रि को थाना क्षेत्र नईमण्डी से एक पिकअप चोरी की गई थी, जिसको हमने 90000 रुपये में अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास उपरोक्त को बेच दिया था। अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास द्वारा बताया गया कि हमने खरीदी गयी पिकअप गाड़ी को काट दिया तथा उसको टुकड़ों में राह चलते कबाडिय़ों को 180000/- रुपये में बेच दिया। हमारे पास से बरामद रुपये उसी गाड़ी को बेचकर प्राप्त रूपयों में से बचे हुए रुपये हैं। पुलिस ने लिखापढी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।