Royal Bulletin संवाददाता
जौनपुर-
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति अपनी ही करीब 20 वर्षीय सगी भतीजी के साथ फरार हो गया। यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
घटना का विवरण:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति पिछले काफी समय से अपनी भतीजी के साथ करीबी संबंध में था। 20 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे वह उसे लेकर कहीं चला गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को परिजनों ने बरसठी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई:
बरसठी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है और फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का पूरा परिवार भी गांव से गायब है, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया है।
पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिला रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव और चर्चा बनी हुई है।