मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम के पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस पर आज एक भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस शोभायात्रा की शुरुआत शनिवार को प्रातः 10 बजे श्री सालासर बालाजी धाम प्रांगण से विधिपूर्वक पूजन और हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई।
शोभायात्रा रजवाहा पटरी से होते हुए प्रमुख मार्गों—भोपा रोड, गांधीनगर रोड, कुकड़ा मंडी, बाबूराम गेट, नई मंडी, पटेल नगर, गौशाला रोड, बिंदल बाजार, भोपा पुल, अंसारी रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, टाउन हॉल, गांधी कॉलोनी, द्वारकापुरी, लिंक रोड और पचैंडा रोड से होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पहुंची, जहां यह सम्पन्न हुई।
बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी
इस शोभायात्रा में श्री बालाजी महाराज रथ पर सुसज्जित रूप में विराजमान रहे, जिसे फूलों से सजाया गया था। श्रद्धालु भक्तजनों ने अपने दुखों के निवारण और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए श्री बालाजी महाराज को भोग अर्पित कर दर्शन किए। शोभायात्रा में आगे श्री बालाजी महाराज का ध्वज शोभायमान था, और इसके साथ ढोल, डीजे, मनोकामना पूर्ण ध्वज, गणपति, राधा कृष्ण संग ठाकुर का बाल रूप, श्रीराम दरबार और इलेक्ट्रिक हाथी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
उज्जैन महाकाल समूह द्वारा अघोरियों के अद्भुत नृत्य को देख श्रद्धालु चमत्कृत हो रहे थे, जो एक धार्मिक अनुष्ठान का रूप ले चुका था। इसके अलावा, नासिक से आए 51 कलाकारों द्वारा बजाए गए ढोल और मंजीरों ने माहौल को और भी रौनकदार बना दिया। नासिक के कलाकारों की ढोल मंजीरों की अनूठी कला को श्रद्धालु अत्यधिक सराह रहे थे।
बजट ने मध्यम वर्ग की भरी झोली, इनकम टैक्स से लेकर टीडीएस पर मिली छूट
शोभायात्रा के स्वागत में नगरवासियों ने जगह-जगह चाय, पकौड़े, कड़ी चावल, हलवे, पानी के स्टॉल लगाए थे। फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं ने श्री सालासर बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस आयोजन में डीके गोयल, अनिल प्रकाश, अभिषेक गोयल, मुकेश गोयल, सुनील अग्रवाल, मनोज गोयल देहरादून सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के आयोजन में अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार, पवन गोयल, बृजमोहन वर्मा, अजय मित्तल, नितिन तायल, विकास गुप्ता, कार्तिक तायल, आशीष मोबाइल, कार्तिक गोयल, अभी शर्मा, आयुष गोयल और अक्षत बंसल ने पूर्ण सहयोग किया।