Wednesday, May 21, 2025

सहारनपुर में कीटनाशक विक्रेता से नकाबपोश बदमाशों ने की 70 हजार रुपये की लूट, SSP पहुंचे मौके पर

सहारनपुर (लखनौती)। कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात के तहत चार नकाबपोश बदमाशों ने कीटनाशक विक्रेता संजील कुमार से 70 हजार रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में देर रात तक जंगलों में कांबिंग की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

 

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

गांव ततारपुर कला निवासी संजील कुमार की लखनौती गांव में बिजलीघर के पास कीटनाशक की दुकान है। मंगलवार देर रात वह दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह पठानों वाले बाग के पास पहुंचा, पीछे से दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाश आए और उसे डंडों से पीटकर जमीन पर गिरा दिया। संजील के गिरते ही बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में 70 हजार रुपये की नकदी के साथ कुछ जरूरी कागजात भी थे।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। SSP रोहित सिंह सजवाण और SP देहात सागर जैन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस टीम को जल्द खुलासे के निर्देश दिए। CO गंगोह शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान: “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो जांच, लेकिन न हो राजनीति”

 

फिलहाल इस घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय