लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा को टक्कर मारने और चालक को खिड़की से लटकाकर घसीटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद से कार चालक फरार है।
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को एक वीडियो तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारा। फिर चालक को खिड़की से लटका कर स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक तक घसीटा।
इसके बाद चलती कार से चालक को सड़क पर फेंककर भाग गए। अस्पताल में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक चालक की पहचान कैसरबाग निवासी जीतू (40) के रूप में की है। परिवार के लोगों का कहना है कि अगर सही समय पर इलाज मिल जाता तो बेटे की जान नहीं जाती।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वाहन गाड़ी को सीज किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे।
यह कार अलीगंज के सेक्टर बी के रहने वाले गोपाल अग्रवाल के नाम है। जो पेशे से बिल्डर है, जिसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।