फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के दो गैंग लीडरों अभियुक्तों की लाखों रुपये की अचल संपत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट गैंग लीडर धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद की 34 लाख 15 हजार 400 रूपये की चल-अचल अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) (जब्तीकरण) गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण)1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंगस्टर धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज है।
इसी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में शातिर अभियुक्त ब्रजेश कुमार उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त पुत्र जगदीश निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद की 45 लाख 93 हजार 40 रूपये की अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) (जब्तीकरण) गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न थानों में छह मुकदमें दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि जनपद में शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।