मेरठ। आपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त शाहरूख पुत्र खुर्शीद निवासी बाबू भारती वाली गली के सामने टंकी वाली गली आम का पेड फतेहउल्लापुर थाना लोहियानगर को मुखबिर की सूचना पर अवध हास्पिटल के पास से मय तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य अभियुक्त को आपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत थाना खरखौदा पुलिस द्वारा देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना खरखौदा पुलिस ने वाँछित अभियुक्त दीपांशु पुत्र बोबी उर्फ यशपाल निवासी ग्राम सेतकुआ थाना खरखौदा, जनपद मेरठ को पाँची वाले रास्ते पर मेजर आशाराम इन्टर काँलेज के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल मय दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के गिरफ्तार किया है।