Monday, May 6, 2024

अडानी मुद्दे पर सवाल पूछती रहेगी कांग्रेस :खड़गे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि वह अडानी समूह पर लगे आरोपों के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछती रहेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अडानी समूह पर जो आरोप लगे हैं वह गंभीर है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करती आ रही है। हम उसपर कायम हैं। हालांकि केन्द्र सरकार तरह-तरह के आरोप लगाकर विपक्ष को धमका कर चुप कराना चाहती है लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घर खाली करने की नोटिस पर प्रतिक्रिया देेते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी को चुप कराने में लगी है। लेकिन वह चुप नहीं रहेंगे। खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह सकते हैं। वह चाहें तो हमारे पास भी रह सकते हैं। कांग्रेस ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।

उल्लेखनीय है कि आज संसद में जाने से पहले कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने संसद भवन परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में एकत्र हुए। आज पुन: कांग्रेस के सभी सांसद काले कपड़े पहन कर आए थे। कांग्रेस राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर भाजपा को जिम्मेदार मानती है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय