सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की मंड़ी कोतवाली के अंतर्गत शिराज कालोनी में बीती देर रात चार-पांच युवकों ने दो सगे भाईयों 26 वर्षीय अहकाम और 23 वर्षीय जुनैज पर सोते समय हमला कर दिया। हमलावरों ने जुनेज के सिर पर हथौड़े से कई वार किए। अहकाम ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। दोनों भाइयों के सिर की हड्डी टूट गई। एक प्राइवेट नसिंग होम में जुनेज की मौत हो गई। अहकाम को अभी होश नहीं आया है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने समीर और राजा नामक दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। जुनेज के पिता इमरान ने दोनों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट कराई थी।
पुलिस निरीक्षक नेम चंद के मुताबिक जुनेज गांव घोघरे की निवासी एक लड़की से मोबाइल फोन पर बात करता था। लड़की का भाई समीर इस बात के बहुत खिलाफ था। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के भाई समीर ने अपने साथी राजा और कुछ अन्य युवकों को साथ लेकर रात में दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला किया।