नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदी के बावजूद जनपद गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर ने एक सूचना के आधार पर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गुर्जर डेरिंन गांव के पास से सब्जी की दुकान के आड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहे सत्यभान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने हृदय तथा ऋषि नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग असगरपुर गांव में परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल ने थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से पवन शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहा था। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने थाना सेक्टर-63 क्षेत्र से विनोद पाल को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक आशीष पांडे ने थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप में देश पाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे सोमवीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किया है।