Wednesday, September 20, 2023

नोएडा में थाना प्रभारी बनकर डीडी न्यूज के संपादक को जान से मारने की दी धमकी

नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक टीवी एंकर ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि वह थाना सूरजपुर का प्रभारी निरीक्षक बनकर उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अशोक श्रीवास्तव निवासी गाजियाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वह डीडी न्यूज दिल्ली में संपादक और एंकर हैं। उनके अनुसार 8-10 अगस्त की रात को जब वह अपने ऑफिस में थे, तो उन्हें एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सूरजपुर थाने का कोतवाल बताकर उन्हें उठाने की धमकी दी। दूसरी बार जब उनके पास फोन आया तो, फोन करने वाले ने गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार फोन करने वाले ने उसके बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार गाजियाबाद के रहने वाले शनि नामक व्यक्ति पर उन्होंने धमकी देने का शक जाहिर किया है। शनि उसके घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका निकिता का पूर्व पति है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय