मेरठ। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत आज जनपद मेरठ की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम, शक्ति दीदी द्वारा बाजारों, अस्पतालों एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण हेतु विभिन्न हेल्प लाइन न01090,112,1098,181,1076,1930,102,108 व महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान बाजार में महिलाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढाओ”, मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिग करस्पोंडेट सखी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया।
टीम ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न pocso act, बाल श्रम, साईबर अपराध से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में सदर बाजार, थाना सदर बाजार, हापुड अड्डा मेन मार्किट, थाना कोतवाली, चौकी फतहुल्लापुर क्षेत्र, थाना लोहियानगर, थाना सिविल लाइन, कस्बा सरुरपुर थाना सरुरपुर, लालकुर्ती बाजार महिला थाना द्वारा विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया। इस दौरान महिलाओं से भी उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास टीम की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया।