मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय भूनी से गायब हुई तीन छात्राओं को सकुशल वापस बरामद कर लिया गया है। थाना क्षेत्र में स्थिति कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय भूनी में पढ़ने वाली तीन छात्राएं बिना बताये कहीं चली गई थीं। इस सम्बन्ध में प्रभारी वार्डन रीना कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भूनी द्वारा तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना सरूरपुर मेरठ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारी के आदेशानुसार चार टीमों का गठन किया गया था। जिन्होंने कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के आसपास व भूनी टॉल प्लाजा से हापुड अड्डे तक लगभग 150 से अधिक कैमरे देखने के बाद हापुड़ अड्डे के पास तीनों छात्राओं को कैमरे में देखा गया। जिससे एक पीड़िता अपनी ताई के घर पर गई थी। जिसे बरामद कर पूछताछ की गयी तो बताया कि वो दोनों लड़कियाँ अपनी मित्र के घर जयभीम नगर थाना मेडीकल पर है।
पीड़िता व परिजनों को साथ लेकर जयभीम नगर वाल्मीकि बस्ती पहुँचे तो घर के पास से शेष दोनों लड़कियों को बरामद किया गया। जिन्होंने बताया कि हमारे पास मोबाईल मिलने पर अध्यापक द्वारा डांटा गया व घर वालों को सूचना देने के डर से हम तीनों डर गये और वहाँ से भाग कर यहाँ आ गये। हमारे साथ कोई घटना घटित नहीं हुई है। तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।