Monday, May 19, 2025

शामली में रामनवमी और अष्टमी पर देवी मंदिरों में हुआ भव्य आयोजन, महिलाओं की रही सक्रिय सहभागिता

शामली। चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति अनुभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद शामली में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान के निर्देशन में 5 अप्रैल को अष्टमी और 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों, विकासखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में स्थित चयनित देवी मंदिरों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों एवं शक्तिपीठों में भव्य धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला संपन्न हुई।

इन कार्यक्रमों के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों की टीमों द्वारा देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ, अखंड रामायण पाठ और भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। मंदिरों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष भागीदारी रही, जिससे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन एमपीएल से निखारेगी क्रिकेटर्स की प्रतिभा- एमपीएल टी-20 लीग में 120 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इन आयोजनों के दौरान संबंधित अधिकारीगण, प्रशासनिक प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय