मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को तराशने और उन्हें बेहतर मंच देने के उद्देश्य से आईपीएल की तर्ज पर “एमपीएल” यानी मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग के जरिए क्रिकेटर्स को अपने खेल कौशल को दिखाने और निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
नई मंडी स्थित बालाजी धाम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डा. युद्धवीर सिंह, क्रिकेट डेवलपमेंट समिति के चेयरमैन राकेश मिश्रा भी उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहेंगे। पूर्व आईसीसी पैनल अंपायर अनिल चौधरी, जो कि ब्रांड अम्बेसडर बनाये गए हैं, वे भी 9 अप्रैल को यहां आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगे। वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार एमपीएल विजेता को ट्राफी और कैश प्राइज से नवाजा जाएगा। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जनपद के क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार किये गए प्लेटफॉर्म में कुल 8 टीमों के रूप में मौका दिया गया है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट
भीमसेन कंसल ने बताया कि कुल 120 खिलाडिय़ों में 104 खिलाड़ी मुजफ्फरनगर से होंगे, जबकि 16 खिलाड़ी अन्य नजदीकी जिलों से उच्च स्तर की क्रिकेट खेल चुके रखे गए हैं। एमपीएल को भव्य बनाने में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। 8 कैमरों से सभी मैचों का लाइव प्रसारणहोगा । मैदान पर नजदीकी निर्णयों के लिए थर्ड अंपायर की भी उपलब्धता रहेगी। मैच का स्कोर एप्प के माध्यम से भी बॉल टू बॉल जाना जा सकेगा। मैचों के दौरान क्रिकेट इंटिग्रिटी और मूल भावना को बनाये रखने के लिए एन्टी करप्शन अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। कोई भी खिलाड़ी मैच के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पायेगा।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को शाम 4 बजे सभी 8 टीमों के कप्तान और कोच मैनेजर सहित टीम प्रायोजक को एक मीटिंग में एमपीएल के नियमों से अवगत कराया जाएगा। एमपीएल में सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच को 1000 रुपये और ट्राफी तथा मैन ऑफ द सीरीज को 5000 रुपए, बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज को 2-2 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। उपविजेता को लीग में 50000 कैश दिया जाएगा। चार टीमों के सेमी फाइनल में आने वाले खिलाड़ी भी इनाम के हकदार होंगे। मैदान पर चौकों छक्कों के माध्यम से धूम धड़ाका भी रहेगा।
मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई
उन्होंने बताया कि एमपीएल में उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च अंपायर पैनल में शामिल रवि कौशिक, शाहिद मौहमद और आदिल तथा स्कोरर अपूर्व यादव होंगे। उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स स्टेडियम के मैदान और पिच को उच्च स्तर का बनाने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली गई है। स्पोर्टस स्टेडियम मैदान और पिच को उच्च स्तर का बनाने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली गई है। बीसीसीआई के क्यूरेटर रविन्द्र चौहान की देख रेख में पिच को बनाया जा रहा है। कॉमेंट्री के लिए इलाहाबाद के अनवर सिद्दीकी को विशेष रूप से बुलाया गया है।
मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही युवक की हत्या, हाईवे पर मिला शव, लूट के बाद हत्या की आशंका
हाल ही में कानपुर के बाद मुजफ्फरनगर में होने वाली एमपीएल में अम्बा वारियर्स, बिंदल स्टन्नइकर्स, वसुंधरा सुपरकिंग्स, सिल्वर टन टाइगर्स, एमएमसी टाइटंस, आरपीएल राइडर्स, एम.जी. स्टारर्स और जी.एन.सी.सी. रॉयल्स शामिल है। वार्ता के दौरान मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह, इंदर माथुर, योगेन्द्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद, रवि, आदि शामिल रहे।