Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही युवक की हत्या, हाईवे पर मिला शव, लूट के बाद हत्या की आशंका

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पडा हुआ मिलने की सूचना से हडकम्प मच गया। युवक की हत्या कनपटी से सटाकर गोली मारकर की गई है तथा युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं। पुलिस का मानना हे कि युवक की हत्या लूटपाट के बाद किया जाना प्रतीत हो रहा है या फिर दूरदराज क्षेत्र में हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने के उद्देश्य से फेंका गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की बदली जेल, कड़ी सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में किए शिफ्ट

नागरिकों ने आज नैशनल हाईवे-58 पर हाईवे किनारे लहूलुहान अवस्था में एक युवक का शव पडा हुए देखा। नागरिकों ने इस सम्बन्ध में तुरंत ही छपार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव

[irp cats=”24”]

की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने शव को बारीकी से देखा तो मृतक युवक की कनपटी पर गोली लगने का निशान मिला तथा उसके शरीर पर भी चोट के कई अन्य निशान पाये गये। इसके अलावा युवक की दोनों आंखें काफी सूजी हुई थी।

काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों पर मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक लोगों को थमाए गए नोटिस

युवक के माथे पर पहले से ही चोट का निशान भी पाया गया है, जो उसकी शिनाख्त कराने में मददगार हो सकता है, इसके अलावा शव के पास ही लेविश कम्पनी का ब्लैक रंग का एक मास्क भी बरामद किया गया है। युवक की आयु लगभग 25 वर्ष है और वह सफेद रंग की चित्तीदार शर्ट पहने हुए था। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई

पुलिस हत्या का कारण लूट या सुनियोजित साजिश को मानकर चल रही है। शव के पास कोई पहचान पत्र या अन्य ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे युवक की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय नागरिकों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खडे कर दिये हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय