मुज़फ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव बीजापुर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह एक अज्ञात युवक का गोली लगा शव सड़क किनारे पड़ा मिला। यह घटना गांव बीजापुर से गुजरने वाले रास्ते नंबर 58 के पास हुई, जहां राहगीरों ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मौके पर तुरंत पहुंची थाना छपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक जांच में युवक के सिर में गोली मारने की पुष्टि हुई है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और गांव वालों से पूछताछ कर रही है ताकि युवक की पहचान और घटना से जुड़ी जानकारी मिल सके। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।