सहारनपुर (खेडा अफगान)। चोरों ने गांव हरपाल में एक ही रात में छह किसानों की ट्यूबवैल को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने खेतों में बने कमरे के दरवाजे उखाड़ कर वहां से तार, स्टार्टर और लोहे के उपकरण आदि चोरी कर लिए। पीड़ित किसान शिवचरण सैनी, अंकुर सैनी, सुशील सैनी, ओमपाल सैनी, जनेश्वर सैनी एवं मेहरबान खान का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के आदि लोग ही यह चोरियां कर रहे हो।
https://royalbulletin.in/electricity-workers-are-making-educated-in-muzaffarnagar-educated-by-bharat-singhal-huts/307810