मुजफ्फरनगर। जनपद के जिला कारागार में जिला जज व DM अरविंद मलप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने ओचक निरीक्षण किया। वही तीनों अधिकारियों ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। महिला कारागार वह पुरुष कारागार में व्यवस्थाओं को लेकर बंदियों से बातचीत की और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि आज जिला कारागार का निरीक्षण किया गया है। जिसमें पूरी तरह जेल में सब सुविधा मिली है। हमने बंदियों से भी बातचीत की है, कोई खामी जिला कारागार के अंदर नहीं मिली है और यह मासिक औचक निरीक्षण है जो हर महीने बंदियों की व्यवस्थाओं को जानने के लिए किया जाता है और खामिया मिलने पर वह कमी दुरुस्त भी कराई जाती है। और जेल में सभी सुविधाएं बंदियों को दी जा रही है। बंदियों को गर्मी से बचाव को लेकर और बेहतर व्यवस्था की गई है। और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को निर्देश दिए गए हैं।
वही निरीक्षण के दौरान सीजीएम अंकिता अग्रवाल, जेलर राकेश कुमार, सीओ मेघा राजपूत भी मौजूद रहे।