मेरठ। मेरठ जनपद में आग लगने की घटना सामने आयी है। देर रात थाना सदर बाजार परिसर में आग लग गयी। इस घटना में थाना परिसर में खड़े वाहन जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना मिलते ही जहां पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, वहीं आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
थाने से सटी दुकान खाली कराई गई। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई,जब तक बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक कई वाहनों में आग लग चुकी थी। आग बुझाने में घंटों की मशक्कत थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की गाडियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही की आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
फायर बिग्रेड कर्मियों के अनुसार थाना परिसर में खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में किसी कारण से आग लग गई थी। आग लगने से स्कार्पियों गाड़ी सहित अन्य वाहन भी जवकर राख हो गए। पुलिस का कहना है कि क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है।