मेरठ। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों को लेकर मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रही कार्यदायी संस्थाओं से जवाब भी मांगा जाए, जिससे निर्धारित समय में उनका कार्य पूरा हो। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनको क्रियाशील किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर नई योजनाओं की कार्ययोजना तैयार करते हुए भेजी जाये तथा किसी भी योजना में आ रही समस्याओं का जनपद स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर उसका निस्तारण किया जाये।
इसके साथ ही पूरी हो चुकी परियोजनाओं को क्रियाशील किया जाए। बैठक में आयुक्त ने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद से लेकर ब्लॉक, ग्रामीण स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तथा जनपद स्तर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाए व अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग द्वारा अपने स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाये और उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर फोटो, वीडियो अपलोड की जाये। योग दिवस के संबंध में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।