Saturday, November 23, 2024

नोएडा में पुलिस व बदमाशों में चली गोली, दो घायल, दो बदमाश जान बचाकर भागे

नोएडा। नोएडा के दो थाना क्षेत्रों में देर रात को चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं  दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है।

थाना फेस-वन क्षेत्र में हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना फेस-वन पुलिस द्वारा चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर एक संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को आते हुए देखकर रुकने का इशारा किया गया। जिस पर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस गंदे नाले की ओर मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाइकिल फिसल गयी तथा अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में उक्त अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान साजिद पुत्र यूनुस निवासी त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा व 1 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। बरामद मोटरसाइकिल थाना फेस वन क्षेत्र से चुराई गई थी। वहीं बरामद मोबाइल फोन अभियुक्त द्वारा दिल्ली में अलग-अलग स्थान से छीने अथवा चोरी किए गए है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पर दिल्ली में लगभग 30 मुकदमे तथा गौतमबुद्धनगर में 6 अभियोग पंजीकृत है। पूर्व में भी अभियुक्त साजिद थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था।

थाना फेस-2 क्षेत्र में हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा एनएसईजेड नाले की पटरी के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया परन्तु वह नहीं रुके। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो वह एनएसईजेड तिराहे की तरफ भागने लगे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी जिसपर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान राहुल पुत्र चरण सिंह निवासी पता-रंगपुर थाना शिकारपुर, बुलन्दशहर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।

घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, चोरी की  मोटरसाइकिल, 1 जोड़ी पायजेब 10,400 रुपये नकद बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का अन्जाम दिया जाता था। इनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय