Monday, May 5, 2025

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के बयान को एडिट कर चलाने वाले चैनल के संस्थापक जुबैर से पूछताछ

गाजियाबाद। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान के एडिट वीडियो को चैनल पर बार-बार प्रसारित करने वाले एक न्यूज चैनल के संस्थापक मो. जुबैर दूसरे दिन कविनगर थाने में पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की और बयान दर्ज किए।

 

मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद

[irp cats=”24”]

 

एक न्यूज चैनल के संस्थापक मो. जुबैर मंगलवार को अपने वकील के साथ कविनगर थाने पहुंचे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भाजपा महिला मोर्चा की डाॅ. उदिता त्यागी के आरोपों के बाबत मो. जुबैर से घंटों पूछताछ की गई। डॉ. उदिता त्यागी के आरोप हैं कि तीन और चार अक्तूबर 2024 को मो. जुबैर ने अपने चैनल के माध्यम से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के पुराने बयानों की क्लिप में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से प्रसारित की।

 

 

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

 

आरोप है कि जुबैर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक नंदकिशोर गुर्जर और शिकायतकर्ता डाॅ. उदिता त्यागी सहित प्रदेश के 10 लोगों की सूची बनाई है। इस सूची में शामिल लोगों के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। वहीं, उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बीएनएस 152 में मुकदमा पंजीकृत किया। जुबैर को एकता, अखंडता और भाईचारे के लिए घातक का आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर को उच्च न्यायालय ने कुछ दिनों के लिए जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय