शामली। जिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों ने जनपद में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास विकास योजना का लाभ पात्र लोगों को दिए जाने की मांग की। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर गरीबों से सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया।
गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि जनपद शामली मे केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों में सही तरीके से हितग्राहियों को चयनित नही किया गया है।
चयनकर्ताओं के द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए बिना सुविधा शुल्क लिए फार्म अग्रेषित नहीं किए जाते हैं। अधिकतर ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्ति ग्राम प्रधानो की राजनीति की भेंट चढ़ जाते हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को पहुंचाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों की तर्ज पर अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
जिन परिवारों के मकानों की छत कच्ची है अथवा जिनके पास केवल एक ही कमरा है ऐसे परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया जाये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रदीप राठी प्रधान, नासिर चैधरी, काजल बाल्मीकि, अश्वनी शर्मा, जबरसिंह पाल, राहुल शर्मा, सुबोध कोरी, रमेश मराठा आदि मौजूद रहे।