गाजियाबाद। गाजियाबाद में सर्द मौसम के बीच लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया। देर रात तक गाजियाबाद में होटलों, रेस्टोरेंट और सोसाइटियों में जश्न का माहौल रहा। जैसे ही 12 बजे लोग घरों से निकलकर एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे। लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत पूरे जोश के साथ किया। शहर के प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंट में जश्न की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू हो गई थी।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
रात नौ बजे शुरू हुई नए साल की पार्टी
गाजियाबाद में नए साल की पार्टी होटलों और रेस्टोरेंट में रात 9 बजे शुरू हुई। शहर में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न का माहौल रहा। लोग होटलों में और सोसाइटियों के पार्क में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाते दिखाई दिए। गाजियाबाद के युवा शाम होते ही नए साल के सेलीब्रेशन की खुमारी में डूबते दिखाई दिए।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
आरडीसी और मॉल्स में दिखी भीड़
शाम होते होते आरडीसी और मॉल्स में युवाओं और लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। होटलों में लोगों ने पहले से बुकिंग कराई हुई थी। रात में दस बजते बजते नए साल की पार्टी पूरी तरह से अपने रंग में आ गई। आरडीसी स्थित गौड मॉल में भी न्यू ईयर 2025 मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
वैशाली, वसुंधरा, राजनगर एक्सटेंशन, कविनगर सी ब्लाक में देर रात तक बाजार खुले और न्यू ईयर 2025 को लोगों ने सेलिब्रेट किया। नए साल के स्वागत में होटल में रोशनी, संगीत और डांस का आयोजन किया गया था। होटलों में संगीत की धुन पर लोग खूब थिरके चमकदार रोशनी में संगीत पर थिरकते युवा और जोड़े पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए।