नोएडा। नोएडा के सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर अस्पताल में उपचार करवाने आए एक कुत्ते को वहां पर केयरटेकर ने भौंकने पर पीट-पीटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में एनिमल शेल्टर एडं हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने कर्मचारी के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज करवाया है। कुत्ते की मौत से पशु प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पशु प्रेमियों ने केयरटेकर को कड़ा से कड़ी सजा देने की मांग की है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर एंड हॉस्पिटल के अधिकारी बृज किशोर मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके शेल्टर होम में एक डॉग उपचार के लिए 8 जून को आया हुआ था। उन्होंने बताया कि डॉग का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के अनुसार डॉग को एक स्टील के पिंजरे में बंद किया गया था। जब वहां का केयरटेकर शुभम निकला तो डॉग ने उसे देखकर भौंकना शुरू कर दिया। इस बात से शुभम को काफी गुस्सा आया तथा उसने वहां रखे लोहे के वाइपर से उसे जमकर पीटा, और उसे जमीन पर पटक दिया। इस घटना में डॉग की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर शुभम के खिलाफ धारा 428 के तहत मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।