मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना के कार्यालय पर एक मीटिंग क्रांति सेना द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता आनंद प्रकाश गोयल शिवसेना अध्यक्ष ने और मंच का संचालन शरद कपूर ने किया. क्रांति सेना के परिवार को लगातार बढ़ाते हुए पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा क्रांति सेना के द्वारा मोहन पंडित को क्रांति सेना परिवार में जोड़ा गया।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
मोहन पंडित के साथ करीब 30 लड़कों ने युवा क्रांति सेना की सदस्यता भी ग्रहण की, जिनके नाम इस प्रकार है – सचिन,कार्तिक, सुरेंद्र, कुणाल चौधरी, अंतेश, नितिन, नरेश, दिनेश शर्मा, अंकित शर्मा, मनोज, विनोद, अखिल आदि ने क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की। क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने मोहन पंडित को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और उन्हें संगठन के प्रति निष्ठावान और वफादार रहने के लिए कहा कि मोहन पंडितजी को जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी शालू चौधरी ने पटका पहनकर सम्मान किया।
इस इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने मीडिया के द्वारा जनता से अपील किया है कि 22 दिसंबर को विराट जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी, उसमें ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में लोग आए और हमारी क्रांति सेना के संगठन परिवार की नीतियों को सुनें।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
मीटिंग में पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा क्रांति सेना, शालू चौधरी महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, पूनम चाहल जिला उपाध्यक्ष, मिथिलेश गिरी जिला उपाध्यक्ष, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष, आनंद प्रकाश गोयल शिवसेना अध्यक्ष, आदित्य कश्यप नगर महासचिव, राजेंद्र तायल, शरद कपूर मंडल अध्यक्ष, चैतन्य देव विश्वकर्मा जिला महासचिव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।