मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बिना अनुमन्य सुविधा दिए बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला है। विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र थाना कोतवाली जोन 4 व 5 के अंतर्गत स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में आज भू-स्वामी प्लाटिंगकर्ता मोहम्मद एजाज, अख्तर खुर्शीद, आलम मनी, आलम मुशीर, आजम पुत्रगण फतेह मोहम्मद आदि द्वारा खसरा नंबर 608 / 2 निकट काली नदी धोबी घाट अंदर हदूद मुजफ्फरनगर में लगभग पांच बीघा अवैध प्लाटिंग करता अनारो एवं गंगाराम द्वारा ग्राम मन्धेडा,इन्डाना फैक्ट्री के पीछे मुजफ्फरनगर में लगभग 20 बीघे भूमि में अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लाटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।
बता दें कि उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। जिसमें चालनी कार्रवाई के उपरांत पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए गए थे। परंतु अवैध प्लाटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लाटिंग को नहीं हटाया गया था।
आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त दो स्थल पर लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशनसी अभियंता सहित सहायक अभियंता और अभियंता एवं प्राधिकरण टीम मौके पर मौदूद रही। उक्त अवैध कॉलोनी में जो स्थल नदी के बाढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।