मेरठ। शहरी बेरोजगार लाभार्थी स्वयं का रोजगार लगाकर दूसरे बेरोजगार युवकों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए डूडा बैंकों से अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराएगा। इसके लिए शहरी बेरोजगार लाभार्थी स्वः रोजगार कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिए 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान
परियोजना अधिकारी डूडा, मेरठ ने बताया कि जनपद मेरठ के अन्तर्गत पं० दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगर निगम मेरठ के शहरी बेरोजगार लाभार्थियों जिनकी(वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपए से अधिक न हो), से स्वः रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत चरण अधिकतम दो लाख रुपए एवं समूह में ऋण 10 लाख रुपए से अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण के लिए आवेदक 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।