मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक साथ तीन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। राहगीरों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचे से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल में घंटों तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानसठ थाना क्षेत्र के गांव पिमौड़ा निवासी मेहराज गत बुधवार की देर शाम को गंग नहर पटरी के रास्ते बाइक से घर लौट रहा था कि जैसे ही वह ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद-कम्हेड़ा के बीच पुलिया के निकट पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसको रोक लिया तथा दस हजार रुपये लूट कर गंगनहर पटरी के रास्ते फरार हो गए।
इसके बाद बदमाशों ने कम्हेड़ा व ढांसरी के बीच मोपेड सवार शाह आलम को रोक लिया तथा उससे तमंचे के बल पर पांच हजार रुपये लूट लिए।
बदमाशों ने कम्हेड़ा-जानसठ मार्ग पर स्थित फैक्ट्री के पास बाइक सवार आजाद व इसरार निवासी ढांसरी को आतंकित कर रोक लिया तथा उनसे लूटपाट करने लगे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में घंटो काम्बिंग की।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित आजाद की तहरीर के आधार पर तीनों घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।