गाजियाबाद। पुलिस ने दो अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग मुठभेड़ में दो साथी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था और तीनों ही घायल हो गए थे। पिछले तीन दिनों की पुलिस कार्रवाई पर नजर डालें तो पुलिस और बदमाशों के बीच कल 9 मुठभेड़ हुई हैं और कुल 14 बदमाश गिरफ्तार किये गए है। जिनमें कुल 10 बदमाश घायल हुए हैं।
थाना कौशाम्बी पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग के दौरान 5/6 की पुलिया के पास सर्विस रोड़ वैशाली कट की ओर से एक एक्टिवा पर सवार बदमाश साहिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान साहिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, लूटी हुई पीली धातु की 01 चैन व चोरी की 01 स्कूटी बरामद हुई है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मूल रूप से गोल मार्केट के पास थाना हापुड देहात जनपद-हापुड का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि वह व उसका साथी अमित जो ग्राम खोडा में किराये पर रहता है। दोनों मिलकर मोटर साइकिल/स्कूटी बदल-बदल कर चैन व फोन लूट की घटना करते हैं। दोनों ने मिलकर करीब 9-10 दिन पहले मैक्स अस्पताल सेक्टर 01 वैशाली के सामने सडक पर जा रही महिला के गले से 01 चैन छीनी थी । इसके अगले दिन एक्सप्रेस अपार्टमेन्ट सेक्टर 04 वैशाली के पास से सडक पर जा रहे एक व्यक्ति के हाथ से 01 मोबाइल फोन छीना और छीने हुए मोबाइल को चलते-फिरते व्यक्ति को मजबूरी बताकर 2,500रुपये में बेच दिया । बरामद स्कूटी करीब 08-09 माह पूर्व पहले अरूणा पार्क दिल्ली से चोरी की थी । इसी स्कूटी से आज अभियुक्त उपरोक्त अकेला चैन बेचने के लिये इन्दिरापुरम जा रहा था । साहिल वर्मा के विरुद्ध गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर में चोरी,लूट,आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 06 अभियोग पंजीकृत है।
दूसरी मुठभेड़ विजय नगर इलाके में हुई। विजय नगर पुलिस ने अभय पोपई नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह अम्बेडकर नगर विजयनगर का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैं तथा मेरा साथी सुमित उर्फ अमन हम एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साईकिल, स्कूटी को चोरी करके उससे राह चलते व्यक्तियों से उनके पर्स एनं चैन , मोबाईल आदि सामान छीन कर भाग जाते है । तथा जो भी रूपये सामान आदि मिलता है उसे हम दोनों आपस में बांट लेते है । कल रात मैं तथा सुमित किसी घटना को अंजाम देने के लिये घूम रहे थे । लेकिन पुलिस द्वारा मेरे साथी को पकड़ लिया था तथा मैं अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया था । मैं आज अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये तथा कुछ रूपये के इंतजाम में यह स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।