गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस बीस दिन बाद भी बरामद नहीं कर सकी है। शुक्रवार को दंपती अपनी किशोरी बेटी को बरामद करवाने की मांग को लेकर थाना परिसर में पहुंच गया और हंगामा किया। दंपती ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी अपहृत बेटी को सकुशल बरामद नहीं किया गया तो वह अपने परिवार के साथ थाना परिसर में आत्मदाह करेंगे।
सुबह अपहृत किशोरी के परिजन थाने पहुंचे। मां-बाप ने अपनी बेटी के बारे में पता करने पर पुलिस द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब न मिलने पर परिजनों ने हंगामा किया। बताया कि वह तीन दिन पूर्व थाने में अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने आए थे, पुलिस ने उस समय तीन दिन का समय मांगा था।
परिजनों का आरोप है कि 9 फरवरी को गांव निवासी युवक उनकी बेटी को अगवा कर ले गया है। पुलिस 20 दिन बाद भी उनकी बेटी को बरामद नहीं कर सकी है। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, वह इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगी।