मोरना। भोकरहेड़ी बस स्टैंड पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसान के साथ की गई अभद्रता को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये तथा दो कर्मचारियों के तबादले पर अड़ गये। घंटों के हंगामे के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले
भाकियू राजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा भोकरहेड़ी बस स्टैंड पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में 80 वर्षीय शांति देवी का किसान क्रेडिट कार्ड का खाता है। शांति देवी की उम्र अधिक होने के कारण वे बार बार बैंक आने में असमर्थ हैं, जिसके चलते उन्होंने इस खाते को अपने पौत्र अंकुर के साथ जॉइंट करा लिया था, जिससे बैंक आने जाने से बचा जा सके।
मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा
शनिवार को अंकुर खाते में पैसे जमा करने आया तो बैंक में कैशियर संजय सिंह ने शांति देवी को स्वयं बैंक आने के लिए कहा। अंकुर ने अपनी दादी की उम्र और बीमारी का वास्ता दिया लेकिन कैशियर ने साफ मना कर दिया तथा अंकुर के साथ अभद्रता की।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन
बैंक कर्मचारियों की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो वे बैंक के सामने धरने पर बैठ गये तथा दोनों कर्मचारियों के तबादले तथा अभद्रता पर कर्मचारियों द्वारा माफी मांगने पर अड़ गए। घण्टों के हंगामे के बाद धरने पर पहुंचे बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा दोनों कर्मचारियों के तबादले के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
मुज़फ्फरनगर में सभासदों का प्रयास रंग लाया, पालिका प्रशासन ने किया बंदर पकडऩे का अभियान शुरू
धरने की अध्यक्षता काज़ी मुबशशिर व संचालन मगेन्द्र बालियान ने किया। इस अवसर पर संजीव सहरावत, नगर अध्यक्ष राजीव सहरावत, आशाराम, नितिन, बीर सिंह मास्टर, सुमित, धीरेंद्र, अभिषेक, राहुल, अंकित, धर्मेंद्र, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।