मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् ने रमजान के पवित्र माह के साथ ही रंगों और उल्लास के पर्व होलिका दहन पर शहर में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कमर कस ली है। शनिवार को पालिका चेयरपर्सन ने सभासदों के साथ अधिकारियों की मीटिंग ली और सफाई, पेयजलापूर्ति के साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा
इस मीटिंग में सभासदों के द्वारा वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम रहने और सफाई कार्य में मनमानी व्यवस्था होने के आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी भी प्रकट की गई, जिस पर चेयरपर्सन ने पालिका ईओ को वार्डों में संख्याबल और आवश्यकता के आधार पर सफाई कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए, साथ ही सभासदों से भी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पालिका प्रशासन का सहयोग करने के लिए आग्रह किया है।
उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के पेंच कसते हुए निर्देश दिये कि किसी भी समस्या को लेकर लापरवाही न बरती जाये, वो लगातार निगरानी करेंगी। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को पालिका मुख्यालय टाउनहाल पहुंची और उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में रमजान तथा होलिका पर्व के दृष्टिगत पालिका की तैयारियों को लेकर समीक्षा मीटिंग ली।
मुज़फ्फरनगर में सभासदों का प्रयास रंग लाया, पालिका प्रशासन ने किया बंदर पकडऩे का अभियान शुरू
इस दौरान पालिका के स्वास्थ्य, पथ प्रकाश और जलकल विभाग के अफसरों और सभासदों के साथ मीटिंग में कई समस्याओं को उठाया गया, जिसके तत्काल निस्तारण के निर्देश चेयरपर्सन द्वारा दिये गये हैं। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष कुछ सभासदों ने सफाई व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि जहां से सफाईकर्मियों का तबादला किया गया है, वहां पर दूसरे कर्मचारी नहीं भेजे गये, वहीं शिकायत के बाद भी सफाई कर्मियों पर न तो कोई कार्यवाही होती है और न ही उनका वेतन काटकर कार्य करने के लिए कोई दबाव ही पालिका स्तर से बनाया जाता है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन
इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने चेयरपर्सन को बताया कि वार्डों में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 65 सफाई कर्मचारियों का वेतन विभाग की संस्तुति पर लेखा विभाग के द्वारा काटा जा चुका है, इसके साथ ही कई सफाई नायकों के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
सभासदों ने मांग करते हुए कहा कि एक वार्ड में कम से कम बीस सफाई कर्मचारी की नीति अपनाकर नये सिरे से इनकी तैनाती की जाये, साथ ही मुख्य मार्ग पर विशेष कार्यदल लगने के बावजूद भी वार्डों के सफाई कर्मचारियों से सफाई नहीं कराने का सुझाव भी दिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से सफाई और पथ प्रकाश का मुद्दा ही छाया रहा।
‘सोनचिड़िया’ के 6 साल पूरे होने पर भूमि पेडनेकर ने कहा, कई कारणों से मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म
सभासद बबीता वर्मा ने शिकायत रखी कि वार्डों में कर्मचारी एक घंटा भी सफाई कार्य नहीं करते हैं, चेयरपर्सन ने निर्देश दिये कि सुबह और शाम निर्धारित पालियों तक तय समय तक कार्य कराया जाये। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि रमजान और होलिका पर्व महत्वपूर्ण हैं, इसमें निर्बाध व्यवस्था के लिए हमने आज समीक्षा की और सफाई, पेयजलापूर्ति तथा पथ प्रकाश के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है।
उत्तर प्रदेश : हाथरस बलात्कार से जुड़े मामले में राहुल गांधी के केस की अगली सुनवाई 24 मार्च को
कुछ वार्डों में सफाईकर्मियों की संख्या कम होने की शिकायत भी सामने आई हैं, हमने ईओ से कहा है कि आगामी दिनों में विभागीय मीटिंग बुलाकर वो वार्डों में संख्या बल और आवश्यकता के अनुरूप सफाई कर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था करायें ताकि समस्याओं से कम से कम किया जा सके।
यूपी : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग से 11वीं के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने पथ प्रकाश प्रभारी जेई जलकल जितेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि वो 55 वार्डों में टीम को लगाकर स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराकर सूची उपलब्ध करायें कि कहां पर कितनी लाइट खराब है और किस क्षेत्र में नई लाइटों को लगाने की महती आवश्यकता है, उसी के अनुसार कार्य किया जाये। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद रजत धीमान, कुसुमलता पाल, बबीता वर्मा, सुनीता देवी, नौशाद खान, शौकत अंसारी, इरशाद हकीम, अन्नू कुरैशी, नौशाद पहलवान, उमरदराज,
आज पुतिन बहुत खुश होंगे : डेमोक्रेट्स ने जेलेंस्की का किया बचाव, ट्रंप पर साधा निशाना
शहजाद चीकू, मौ. खालिद, सुनीता, सभासदपति शाहिद आलम, हसीबुदीन राणा, प्रमोद कुमार, मौ. सलीम के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, एई जलकल सुनील कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, सीएसआई योगेश कुमार, एसआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक मनोज पाल आदि मौजूद रहे।