मुजफ्फरनगर। शहर की जनता आवारा कुत्तों एवं बंदरों के प्रकोप से अत्यधिक दुखी थी, इस ज्वलंत समस्या को देखते हुए वार्ड 37 के सभासद अमित पटपटिया एवं वार्ड 36 की सभासद पारुल मित्तल द्वारा अपने-अपने स्तर पर पालिका को जागृत किया गया था।
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले
उसका फल आज देखने को मिला जब गांधी कॉलोनी में बंदर पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया, बंदर पकडऩे वाली टीम ने बताया कि आज पिंजरा लगाया गया है। आशा है कल तक काफी बंदर इसमें आ जाएंगे, क्योंकि क्षेत्रवासियों से बातचीत करके ही जगह चिन्हित की गई है।
मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा
इस स्थान पर बंदरों को आना-जाना काफी ज्यादा है, पालिका के प्रयास की सभासद अमित पटपटिया ने प्रशंसा की है एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को धन्यवाद कहा है।