Sunday, March 2, 2025

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज देर रात 43 उपनिरीक्षकों को स्थानान्तरित किया गया है, जिसमें दर्जनों चौकी प्रभारी शामिल हैं।एसएसपी अभिषेक सिंह ने लंबे समय से जमे चौकी प्रभारी भी बदले हैं, शिव चौक चौकी प्रभारी विजय सिंह भोपा थाना के सीकरी चौकी प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह श्योराण थाना शाहपुर से जिला अस्पताल चौकी प्रभारी, सीकरी चौकी प्रभारी शीशपाल शिव चौक चौकी प्रभारी,

 

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

 

पिंकू सिंह बने अम्बा विहार चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। एसआई मशकूर अली को प्रभारी चौकी कस्बा छपार, रोहित कुमार प्रभारी चौकी जसोई, नीरज शर्मा साइबर थाना, सुखबीर सिंह थाना एएचटीयू, पिंकू सिंह प्रभारी चौकी अंबा विहार, वरुण तेवतिया प्रभारी चौकी भंडूर, सुनील कुमार प्रभारी चौकी गोयला, अजय त्यागी प्रभारी चौकी बडसू, अजय कुमार प्रभारी चौकी खुडडा, आरिफ अली प्रभारी चौकी भूड खतौली, शिवकुमार शर्मा प्रभारी चौकी शेरपुर, राजदीप प्रभारी चौकी जौली, अजयपाल सिंह प्रभारी चौकी कल्याणपुरी, विकास कुमार प्रभारी चौकी मीरापुर बाइपास थाना शाहपुर, अतेंद्र कुमार एएसआई थाना ककरौली, शिवनंदन शर्मा थाना मीरापुर, शीशपाल प्रभारी चौकी आबकारी कोतवाली, अजीत सिंह थाना ककरौली, रविंद्र परिहार थाना रामराज, सतपाल सिंह एस एस आई थाना भोपा,

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

 

नरेश सिंह एस एस आई थाना पुरकाजी, मूलचंद थाना जानसठ, राकेश कुमार थाना मंसूरपुर, सुशील कुमार थाना सिविल लाइन, सूरजपाल सिंह थाना पुलिस थाना कोतवाली नगर, अमरेश कुमार थाना खतौली, सुभाष चन्द्र थाना तितावी, सुभाष यादव प्रभारी चौकी कम्हेड़ा ककरौली, अशोक कुमार थाना तितावी, महेंद्र सिंह एस एस आई थाना रतनपुरी, शिवकुमार शर्मा थाना भोपा, अनिल कुमार प्रभारी चौकी बघरा, सोमप्रकाश प्रभारी चौकी लालूखेडी, धर्मेंद्र श्योराण प्रभारी चौकी अस्पताल शहर कोतवाली, नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी कुटबा थाना शाहपुर, राहुल कुमार प्रभारी चौकी कस्बा शाहपुर, विकास सिंघल प्रभारी चौकी वहलना, विजय शर्मा प्रभारी चौकी सीकरी भोपा, बालिस्टर त्यागी एस एस आई थाना शाहपुर, दीपक कुमार प्रभारी चौकी बरला, रमेश चंद्र महिला थाना, मोहित कुमार प्रभारी चौकी उकावली थाना बुढ़ाना, आदित्य भाटी को थाना रामराज से थाना भोपा भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय