मीरापुर। ग्राम रसूलपुर गढी में बाईपास के निकट स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके में हुई बड़ी चोरी की वारदात से कस्बे में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने बीती रात ठेके की पीछे की दीवार तोड़कर वहां से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब की पेटियां और बोतलें चोरी कर लीं।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
संचालक नलिन वर्मा द्वारा बताया गया कि ठेके पर स्थित सेल्समैन शुक्रवार की सुबह जब ठेके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ठेके के पीछे की दीवार टूटी हुई है और बड़ी मात्रा में शराब गायब है, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बताया गया कि गुरूवार की बिक्री का लगभग 25 हजार रूपये का कैश गल्ले से गायब था, जबकि 1 लाख 28 हजार रूपये की शराब की पेटियां गायब मिली। इंस्पेक्टर बबलू वर्मा ने बताया कि पुलिस को रात में ठेके में चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। नलिन वर्मा द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी जानसठ के ग्राम घटायन में स्थित उनके ठेके में इसी तरह की वारदात हो चुकी है। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने उनकी चिंता बढा दी है। कस्बे में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे यह साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।